मनोरंजन

बालीवुड एक्ट्रेस फराह नाज ने की चंकी पांडे को पीटा .

हिंदी सिनेमा में 80- 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रहीं फराह नाज के बारे में कौन नहीं जानता है । 9 दिसंबर को फराह का जन्मदिन है। अपने जमाने में स्टार रहीं फराह शार्ट टेम्पर्ड, अग्रेसिव एक्ट्रेस मानी जाती थी, वो कब किसे पीट दें कहना मुश्किल था।

फराह ने बिंदू दारा सिंह से शादी की थी। परन्तु ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। फराह के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ‘कसम वर्दी की’ फिल्म के सेट पर एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस बारे में बात करते हुए फराह ने बताया था-  चंकी हमेशा ‘आई एम द मैन’ कहकर भद्दे इशारे करते थे इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का एहसास करवाया था।’

बिंदू के बाद फराह ने अभिनेता सुमीत सहगल से शादी कर ली थी। फराह मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। फराह पहले से काफी बदल चुकी हैं। उनकी तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button