मनोरंजन
अनन्या पांडे को करण जौहर ने किया याद, फिल्म के हिट होते ही,दीपिका के साथ आएगी नजर !
अभिनेत्री अनन्या पांडे के बॉलीवुड में एंट्री होते ही उनके पास फिल्मो की लाइन लग गई हैं| धर्मा प्रोडक्शंस की फ्लॉप फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना करियर शुरुआत की अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के हिट होने के आसार बनते ही निर्माता करण जौहर ने उनके साथ अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है।
करण जौहर के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। अनन्या पांडे की दो फिल्में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘पति, पत्नी और वो’ रिलीज हो चुकी हैं और इन दिनों वह इशान खट्टर के साथ निर्देशक से निर्माता बने अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ कर रही हैं।
करण जौहर की नई फिल्मके दो जोड़ों के इर्द गिर्द घूमेगी, जिसमें से एक जोड़ा दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी का है। दूसरे जोड़े के लिए अनन्या के साथ अभी एक और कलाकार का नाम तय नहीं हुआ है।