व्यापार
अक्टूबर में हुआ दोगुना, जुटाना पड़ेगा 3.41 अरब डॉलर ,विदेशी बाजारों से लिया हुआ कर्ज.
अक्टूबर, 2019 में मंजूरी मार्ग से दो कंपनियों ने रकम जुटाई है। ये दो कंपनियां JSW स्टील (40 करोड़ डॉलर) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (13.8 करोड़ डॉलर) हैं। वहीं, रुपये बेस्ड बॉन्ड या मसाला बॉन्ड से अक्टूबर, 2019 में कोई भी रकम नहीं जुटाई गई है।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय कंपनियों ने अक्टूबर महीने में 2.87 अरब डॉलर बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) स्वत: मंजूरी मार्ग से जुटाया है। इसके अलावा 53.8 करोड़ डॉलर का ऋण ECB के मंजूरी मार्ग से जुटाया गया है।
देशी कंपनियों द्वारा विदेशी बाजारों से बतौर कर्ज ली गई राशि इस साल अक्टूबर महीने में दोगुनी होकर 3.41 अरब डॉलर (3.41 बिलियन डॉलर) पर पहुंच गई है। एक साल पहले इसी महीने के आंकड़े की बात करें, तो भारतीय कंपनियों ने तब विदेशी बाजारों से 1.41 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया था।