दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर-भारत मे आया इजाफा,दिल्ली मे पड़ रही कड़ी ठंड .
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पर ठंड और कोहर का दोहरा कहर पढ़ने वाला है। दरअसल, शीत लहर के साथ पंजाब और हरियाणा में कोहरा भी परेशान करेगा।। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरे में भी इजाफा होगा। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के अनुमान है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्मिची विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों के दौरान यानी बुधवार (11 दिसंबर) और बृहस्पतिवार (12 दिसंबर) को मैदानी इलाकों मौसम में बदलाव आएगा और बारिश होगी।
मौसम में बदलाव के तहत 11, 12 और 13 दिसंबर को पहाड़ी राज्यों में शुमार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और निचले इलाके में ओले गिरने के साथ बारिश भी हो सकती है। यहां पर मंगलवार को भी बारिश का अनुमान है।
बुधवार से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। बृहस्पतिवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है। हवा की गति में सुधार और बारिश से वायु प्रदूषण में भी सुधार होने के आसार हैं।