मनोरंजन

बांग्लादेश में महिला डांसर्स के साथ डांस करने पर, तस्लीमा ने उठाए सवाल.

तस्लीमा नसरीन की इस पोस्ट पर का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘लोगों को अपनी बीवी,बहन,और बेटियां बुर्के में चाहिए पर दूसरे की नहीं। मूर्ख कौन हुआ। आखिरकार ये महिलाएं ही! जो धर्म के नियम पालन करने के लिए कहीं न कहीं शोषित हो रही हैं।

‘सलमान खान, कैटरीना कैफ और अर्धनग्न लड़कियां कल रूढ़िवादी मुस्लिम देश बांग्लादेश में कामुक गीतों पर नृत्य कर रहे थे। दर्शकों में हिजाबी, बुर्केवाली, दाढ़ी वाले मुल्ला ये देखकर बहुत खुश हो रहे थे। वे उन सभी गैर-इस्लामिक चीजों को पसंद करते हैं जो दूसरे देश से आई हों।’

इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद भी शामिल थीं। कार्यक्रम में दोनों स्टार्स ने स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दी परन्तु लेखिका तसलीमा नसरीन को ये पसंद नहीं आया। उन्होंने सलमान और कटरीना की इस परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button