मनोरंजन

सीन को री-शूट करने से किया इंकार कार्तिक आर्यन ने ,जानिए वजह .

इम्तियाज की फिल्‍म को कुछ पैचवर्क की जरूरत है परन्तु कार्तिक ने इस पर काम करने से इनकार कर दिया है। यही नहीं, उन्‍होंने डायरेक्‍टर से रिक्‍वेस्‍ट की है कि अगर बहुत जरूरी सीन न हो तो उसे अवॉइड ही करें। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ को बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। उनके पास अब कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं जिनमें ‘भूल भुलैया 2’, ‘दोस्‍ताना 2’ शामिल हैं।

यदि रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक ने फिल्‍म के एक सीन को री-शूट करने तक से इनकार कर दिया है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सारा हैं।

दोनों के लिंकअप की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्‍म ‘लव आज कल’ के सीक्‍वल की शूटिंग से हुई थी। सेट से दोनों की कई तस्‍वीरें और विडियोज सामने आए थे और उन्‍हें एकसाथ अलग-अलग जगहों पर स्‍पॉट किया जाने लगा है ।

Related Articles

Back to top button