मनोरंजन

हैरान हुए पारस और सिद्धार्थ, विकास के गेम से देखये दोनों का रिएक्शन.

अब असीम का गेम बिल्कुल अलग जाता हुआ नजर आ रहा है.आरती सिंह असीम को कहती भी हैं कि शेफाली को अपनी चिट्ठी पहुंचानी थी, लेकिन असीम कहते हैं जैसे सभी घरवाले गेम खेल रहे हैं वैसे ही मैं भी गेम खेल रहा हूं.

पारस सीक्रेट रूम से कहते हैं कि विकास गुप्ता मेरे से बड़ा मास्टर माइंड नहीं है, लेकिन विकास के गेम खेलने के तरीके से सभी हैरान रह जाते हैं.विकास गुप्ता सीजन 11 के फाइनलिस्ट में शामिल हुए थे.अब यहां देखना बाकि है कि आगे वह क्या कर पाते हैं?

बिग बॉस पोस्ट ऑफिस टास्क में विकास गुप्ता के समर्थन में पहले रश्मि देसाई ने शहनाज गिल की चिट्ठी फाड़ी थी.जब असीम ने घर की अन्य कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की चिट्ठी को फाड़ दिया.गेम में शुरुआत से ही शेफाली जरीवाला को असीम रियाज की टीम में देखा जा रहा था.

Related Articles

Back to top button