पापा बनने बनने की ख़ुशी पर सेट पर कपिल शर्मा का किया कुछ खास स्वागत।
पिता बनने के बाद कपिल शर्मा अब अपने काम पर लौट आए हैं। द कपिल शर्मा शो की अगली गेस्ट दीपिका पादुकोण होंगी। कपिल शर्मा ने दीपिका के साथ शूटिंग पूरी कर ली है। दीपिका अपनी आने वाली फिल्म छपाक का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं।
पिता बनने के बाद कपिल शर्मा ने लिखा “बेटी का जन्म हुआ है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है। सभी को ढेर सारा प्यार। जय माता दी। कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। कपिल के पुराने दोस्त और काफी समय से उनके दूर चल रहे सुनील ग्रोवर ने लिखा- ”मुबारक हो, प्यार और शुभकामनाएं।
कपिल शर्मा और गिन्नी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कपिल शर्मा ने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। कपिल थियेटर के नेशनल विनर थे। 2005 में जब वो आईपीजे कॉलेज में थे तब प्ले डायरेक्ट करते थे। एक दिन कपिल ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज पहुंचे। वहां गिन्नी भी ऑडिशन देने आई थीं। यहीं कपिल और गिन्नी की पहली मुलाकात हुई। उस वक्त गिन्नी 19 साल की और कपिल 24 साल के थे।