हार्दिक ने किया डेट इस अभिनेत्री को, उर्वशी के साथ भी जुड़ा है नाम।
पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं। जानकारी के लिए बता दें कि नताशा फिल्मों के अलावा हाल ही में रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस 8’ में हिस्सा ले चुकीं हैं। मूल रूप से सर्बिया की रहने वालीं नताशा का नाम प्रियांक शर्मा के साथ भी जुड़ा था। प्रियांक ‘बिग बॉस 11’ में नजर आए थे।
अमायरा के फिल्मी करियर की बात करें तो वो इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में नजर आई थीं। हार्दिक और अमायरा का रिलेशनशिप ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। अमायरा के बाद हार्दिक नताशा के साथ हैं। पिछले दिनों दोनों दुबई में छुट्टियां मनाने पहुंचे।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार, नताशा से पहले हार्दिक अभिनेत्री अमायरा दस्तूर के साथ रिलेशिनशिप में थे। दोनों को बीते साल कई मौकों पर साथ देखा गया था। यही नहीं अक्टूबर 2018 में हार्दिक पांड्या के 25वें जन्मदिन पार्टी में अमायरा भी साथ में थीं।