खबर 50ट्रेंडिग

देखये अब दूल्हा-दुल्हन ने शादी में एक-दूजे को पहनाई प्याज और लहसुन की वरमाला

बेंगलुरु समेत दूसरे मेट्रो शहरों में प्याज के दाम 200 रुपए से अधिक तक देखे गए हैं जो चौकाने वाले रहे हैं. वैसे इससे पहले दिसंबर में तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक कपल (शाहुल और सबरीना) को शादी में 2.5 किलों प्याज गिफ्ट में दी गई थी

वहीं लोग प्याज को इस समय सबसे महंगा मान रहे हैं और अब इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने भी प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल विरोध स्वरूप ही किया है. आपको बता दें कि वाराणसी में अभी प्याज 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है

प्याज को लेकर कई ऐसे किस्से सामने आ चुके हैं जो हैरान करने वाले हैं. कोई किसी को शादी में प्याज दे रहा है तो कोई अपनी पत्नी को प्याज के एअरिंग दे रहा है. अब ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया है जहाँ दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दिन एक-दूसरे को फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाई है.

Related Articles

Back to top button