दो मुँह वाला सांप दिखा तो, लोगों ने जमकर पिलाया दूध.
फिलहाल इस फोटो को देखने वाले इसे देखने के बाद कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं किसी को यह अजीब लग रहा है तो कोई इसे पहली बार देख रहा है. वहीं कई लोग इस फोटो को देखने के बाद अपने होश ही खो बैठे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्लभ सांप पश्चिम बंगाल में बेल्दा फॉरेस्ट रेंज के एकारुखी गांव में देखा गया और जब लोगों को इसकी खबर हुई तो सांप को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई और केवल इतना ही नहीं, इस सांप के पीने के लिए थाली में दूध भी दिया और उसकी फोटोज भी क्लिक की गईं. उसके बाद उन फोटोज को वायरल कर दिया गया जो साफ़ यहाँ नजर आ रहा है. इस समय सांप वन विभाग की टीम की सुरक्षा में है
वैसे तो आप सभी ने कभी दो मुंह वाला सांप नहीं देखा होगा लेकिन अगर नहीं देखा है तो यहाँ देख लीजिए. इस समय यह फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सांप की तस्वीर वायरल हो रही है जो दो मुँह वाला है.