जीवनशैली

रुसी और खुजली दूर करने करने के लिए लगाए फलो का ये पैक, घने और चमकदार हो जायेगा ।

सिर में रूसी हो और सिर हमेशा खुजलाता रहे तो, बालों की क्‍वालिटी भी खराब होने लगती है. लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि केला, संतरा, एवाकाडो या फिर पपीता आदि का पेस्‍ट अगर सिर पर लगाया जाए तो बालों की सभी समस्‍याएं हल हो जाती हैं.

बाल झड़ते है तो अगर बाल झड़ने लगे तो आप मेथी को पीस कर ग्रीन टी या हल्‍के गरम पानी के साथ मिला कर सिर पर लगाएं.

 सिर मे खुजली  होती है  तो रूसी की वजह से सिर में खुजली होती रहती है तो आमले के रस के साथ नींबू का रस और 1 कप दही मिला कर पेस्‍ट बनाइये. इससे सिर की रूसी गायब हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button