वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करेंगे दर्ज
आपको बता दे की वीर सावरकर को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम नेहरू जी और गांधी जी का सम्मान करते हैं,लेकिन राहुल को सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए था नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है.
वहीं वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा और साथ ही रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करने की बात भी कही है.
साथ ही रंजीत सावरकर ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सार्वजनिक सभा के दौरान राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। सच्चाई के लिए माफी नहीं मांगूंगा।” रंजीत सावरकर ने कहा, “मुझे खुशी है कि राहुल का नाम सावरकर नहीं है.