कानपुर में गंगा काउंसिल की बैठक के बाद PM मोदी ने किया नौकायान वहा से लौटते समय अटल घाट पर लड़खड़ाए PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की साथ ही ‘नमामि गंगे परियोजना’ के विविध आयामों की भी समीक्षा की। पीएम मोदी के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने अटल घाट पर नामामी गंगा प्रोजेक्ट की समीक्षा की और फिर नौकायान भी किया साथ ही बता दे गंगा नदी से जुड़ी परियोजनाएं मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड से संबंधित हैं उसी के बाद गंगा काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रियों का काफिला गंगा स्थित अटल घाट की ओर रवाना हो गए.
साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पर्यावरण एवं वन्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी थे नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा नदी के सफाई अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे
PM नरेंद्र मोदी इस दौरान अटल घाट पर एक सीढ़ी चूक गए और लड़खड़ा गए .