स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र और डिसा एक्ट लागू करने की मांग की
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में डिसा एक्ट लागू करने के लिए कहा। स्वाति एक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है, बलात्कारियों को सजा देने के लिए निश्चित रूपरेखा की मांग कर रही है। उनके पत्र में कहा गया है, ” आज हमारी सैकड़ों बेटियों और बहनों की जिंदगी रोज बर्बाद हो रही है। मैं खुद एक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हूं, बलात्कारियों को सजा देने के लिए एक निश्चित ढांचे की मांग कर रहा हूं।
आज मेरे अनिश्चितकालीन उपवास का 12 वां दिन है। मैंने आपको 1 दिन लिखा था, तुरंत कार्रवाई की मांग की। मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ कि देश भर में इस भयावह स्थिति और माँगों के बावजूद, इन अपीलों पर आपकी ओर से शायद ही कोई प्रतिक्रिया हुई है। ”पत्र में आगे पढ़ा गया है,“ यदि आंध्र सरकार इस ऐतिहासिक निर्णय को ले सकती है। केंद्र सरकार समान आग्रह और चिंता क्यों नहीं दिखा सकती। मैं आपसे पूरे देश के लिए डिसा एक्ट को तुरंत लागू करने की अपील करती हूं। “