उतरी कमला हैरिस प्रमिला जयपाल के पक्ष में, विदेश मंत्री जयशंकर के फैसले को खारिज करने का दिया मौका.
महीने की शुरुआत में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो चुकीं हैरिस ने एक ट्वीट में कहा कि किसी भी विदेशी सरकार के लिए यह सुनिश्चि करना गलत है कि कांग्रेस सदस्यों को कैपिटल हिल में होने वाली बैठकों में अनुमति नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर हैरिस ने कहा कि वह इस मामले में जयपाल के साथ खड़ी हैं।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेेस की प्रमिला जयपाल के साथ अपनी बैठक रद कर दी। विदेश मंत्री ने कहा है कि उनको भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसियों से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। प्रमिला जयपाल भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य हैं। जयपाल ने कश्मीर के हालात का मामला कांग्रेस में उठाया है। इसको लेकर वह काफी सुर्खियों में रही हैं।
बता दें कि प्रमिला जयपाल भारत के चेन्नई मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। वह अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य हैं।विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेस की महिला प्रमिला जयपाल से मिलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हैरिस ने अपनी साथी भारतीय अमेरिकी कांग्रेस की महिला प्रमिला जयपाल के समर्थन में उतर आईं।