विदेश

पाक को लगी मिर्च, आतंकवाद को लेकर इमरान सरकार को घेरा गया .

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्‍त बयान में पाकिस्‍तान पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया और अनुचित संदर्भों में पाक का नाम लिया गया। मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्‍तान इस संयुक्‍त बयान को गैरवाजिब करार देता है।

  • सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की और अलकायदा, आईएसआईएस / दाएश, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क, हिजबुल मुजाहिदीन, टीटीपी और डी-कंपनी सहित सभी आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया।
  • पाकिस्तान अपने यहां सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) सहित सभी आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ तत्काल और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने का आह्वान करें।
  • पाकिस्‍तान सीमा पार से हो आतंकी हमलों के आतंकवादियों को गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने के लिए सुनिश्ति करे।
  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश ए मोहम्‍मद के नेता मसूद अजहर को अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित करने में अमेरिकी भूमिका की सराहना की।
  • अमेरिका ने आतंकवाद को राेकने के लिए तमाम भारतीय कानून में बदलावों का स्वागत किया है। इन कानूनों से आतंकवाद से कारगर ढंग से निपटा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button