सीरिया में भीषण बमबारी से मची अफरा-तफरी, तुर्की सीमा की तरफ से भागे लोग.
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि बीते 72 घंटों में हजारों परिवारों के विस्थापित हुए हैं। मारेत अल-नुमान में और उसके आसपास करीब 163,000 लोग हैं तथा हजारों परिवारों के उत्तरी प्रांत की ओर भागने की खबर है। बीते 19 दिसंबर के बाद से मारेत अन-नुमान शहर के लोगों ने मानवीय समुदाय से बात करनी शुरू कर दी है।
रूसी और तुर्की सेना अकसर एयर स्ट्राइक समेत अन्य हमले करती रहती है। बचाव दल ने बताया कि पिछली रात एयर स्ट्राइक में इलाके के एक गांव के 11 लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के अनुसार, आवासीय इलाकों में हुए हमलों में इस साल अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी इदलिब में 16 दिसंबर के बाद से हवाई हमले और गोलाबारी तेज होने के बाद दक्षिण इदलिब के मारेत अल-नुमान इलाके से हजारों नागरिकों के उत्तरी प्रांत की ओर पलायन करने की खबर है।
स्थानीय लोगों एवं संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी के सदस्यों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मारात अल नुमान से बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन किया। इसके कारण वहां वाहनों की लंबी कतार देखी गई।