ईएन अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव:- मिली बहुमत राष्ट्रपति अशरफ गनी को, हासिल किए 50.64% वोट.
अफगानिस्तान राष्ट्रपति पद के लिए सितंबर में मतदान किया गया था। खबरों के अनुसार, करीब 96 लाख मतदाताओं ने देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान में भाग लिया। हालांकि, तालिबान ने मतदाताओं को धमकाते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया से दूर रहने के लिए कहा है। मतदान के दौरान कई जगहों पर बम धमाके हुए।
गठबंधन सेना के अधिकारियों ने धमाके के बारे में पुष्टि तो की थी लेकिन, उन्होंने ये नहीं बताया था कि धमाका किसने किया और कितने लोगों की मौत हुई थी।
अफगानिस्तान में मतदान शुरू होने से कुच ही घंटे पहले काबुल में धमाका हुआ है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे सामने आ रहे हैं। फिलहाल, राष्ट्रपति अशरफ गनी को 923,868 यानी 50.64% वोट मिले हैं। सामने आ रहे नतीजों में अभी गनी सबसे आगे चल रहे हैं। स्वतंत्र चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल मतदान, जिसमें बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए गए इसमें 1.9 मिलियन मतदान हुआ था, जिसमें गनी 50.64% वोट हासिल किए है।