करिश्मा तन्ना ने बिकनी पहनकर दिया लाजवाब पोज, फैंस देख हो गये दंग.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करिश्मा 21 दिसंबर को 36 साल की हो गई हैं. ‘नागिन 3’ में मुख्य भूमिका निभा चुकीं करिश्मा ने अपना बर्थडे बेहद स्टाइल से मनाया.इन तस्वीरों में करिश्मा रेड मोनोकिनी में बेहद गॉर्जस लग रही हैं.बर्थडे पर करिश्मा ने कुछ यूं फ्लोटिंग केक इंजॉय किया.
अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर करिश्मा की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया और उन्हें बर्थडे विश किया.बता दें कि ‘नागिन 3’ में करिश्मा तन्ना को काफी पसंद किया गया था. वह फिल्म संजू में भी एक विकी कौशल के किरदार की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आई थीं.इससे पहले करिश्मा तन्ना ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं.
21 दिसंबर को करिश्मा का बर्थडे था. उन्होंने अपने वकेशन की खास तस्वीरें शेयर की हैं.करिश्मा की ये तस्वीरें बर्थडे गोल्स दे रही हैं. मालदीव में बीच पर करिश्मा के स्टनिंग फोटोज हर किसी को एक वकेशन प्लान करने के लिए लालच दे सकते हैं.