विदेश

मरियम को नही दी विदेश जाने अनुमति, पाक सरकार नही हुए मैहरबान मरियम पर .

पाकिस्तान के कानून मंत्री फारोग नसीम की अध्यक्षता में एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) के मामलों को देखने वाली संघीय कैबिनेट की उपसमिति ने मरियम का आवेदन खारिज कर दिया। अवान ने बताया कि वह अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने को लेकर यह सुविधा मांग रही थीं।

पहले सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की कोर कमेटी की हुई थी, इस बैठक के बाद सूचना मामलों की प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने भी कहा था कि सरकार मरियम के अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी। उनको विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, आखिर में वही हुआ।

अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा कि सरकार के फैसले से कोई हैरानी नहीं हुई है, क्योंकि पीटीआई शासन हमेशा पीएमएल-एन नेतृत्व को प्रताड़ित करने के लिए अवसरों की तलाश में रहता है। अब उनके पास ऐसा मौका है तो उम्मीद भी यही लगाई जा रही थी कि वो इजाजत नहीं देंगे, आखिर में वही हुआ।

उनके नाम को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया था, अब उससे बाहर नहीं निकाला गया है भले ही उनके पिता बाहर इलाज करा रहे हैं और मरियम उनकी देखभाल के लिए वहां जानती हैं। इसके बाद भी उनको इसकी इजाजत नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button