विदेश

इंडोनेशिया में बस से दुर्घटना, जिसमे 28 लोग हुए मौत के शिकार .

इंडोनेशिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। दरअसल, यहां की सड़कें काफी पुरानी हैं और व्‍यवस्‍था भी बेकार है। पश्चिम जावा के सुकाबुमी क्षेत्र में सितंबर में भी एक बस के खाई में पलटने के कारण करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी।

इंडोनेशिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। दरअसल, यहां की सड़कें काफी पुरानी हैं और व्‍यवस्‍था भी बेकार है। पश्चिम जावा के सुकाबुमी क्षेत्र में सितंबर में भी एक बस के खाई में पलटने के कारण करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी।

गुमारा ने एएफपी को बताया, ‘हमने 27 शवों की पहचान कर ली है और एक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। यह शव एक महिला की है।’ स्‍थानीय राहत बचाव टीम ने बताया कि करीब 13 यात्रियों को जीवित निकालने में सफलता मिली है।

दक्षिणी सुमात्रा में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस 500 फुट गहरी खाई  में गिर गई। स्‍थानीय पुलिस चीफ डॉली गुमारा ने बुधवार को बताया कि राहत और बचाव कार्य के दौरान मंगलवार देर रात एक और शव बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button