विदेश

नॉट्रे ड्रैम चर्च मे करीब 200 साल बाद नहीं हुई Christmas Eve पर प्रार्थना, नॉट्रे ड्रैम चर्च को बचाने की सिर्फ 50 फीसद गुंजाइश रही .

मोनसीनेर पैत्रिक शावेत ने कहा कि चर्च के जीर्णोधार (Renovations) का काम 2021 तक शुरू होने की संभावना नहीं है। उन्होंने फ्रांसीसी क्रांति के बाद इस चर्च में क्रिसमस नहीं मनाये जाने पर दुख जताया।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इसे 2024 तक इसका जीर्णोद्धार करना चाहते हैं। इस दौरान पेरिस में ओलंपिक होगा। हालांकि, इस समय सीमा को लेकर विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है।

कैथोलिक समुदाय के लोग नोट्रे-डेम के बजाय नजदीक के चर्च सेंट-जर्मेन आई ऑक्सेरोइस में भारी मन से एकत्रित हुए। 16 वर्षीय जूनिएट ने कहा कि पहले जैसी बात नहीं है, लेकिन फिर भी क्रिसमस के महीने का काफी महत्व है।

यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल नोट्रे-डेम चर्च की मरम्मत का काम जारी है। यह चर्च सीन नदी के किनारे पर स्थित है, जिसे देखने हर साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। आग से इसका गोथिक शिखर, छत और कई कीमती कलाकृतियां जलकर खाक हो गई थीं।

Related Articles

Back to top button