फ्रेंड के साथ स्वीमिंग पूल में चिल करती आई नज़र सारा अली खान, शेयर कीं हॉट फोटोज.
पहले सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर के घर क्रिसमस पार्टी में नजर आई थीं। सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ करीना के घर क्रिसमस पार्टी में पहुंची थीं। पार्टी में सारा ने सफेद कलर की ड्रेस पहनी हुई थी .
वर्क फ्रंट की बात करें तो सार इन दिनों कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में है। इसके अलावा सारा कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल 2’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के शूटिंग खत्म हो चुकी है।
पार्टी में सारा ने सफेद ड्रेस पहनी जिसमें काफी अच्छी लग रही थीं। पार्टी के दौरान की उनकी कई फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिनमें वो कभी पापा सैफ अली खान के साथ पोज़ देती नजर आ रही थीं तो कभी भाई के साथ फोटोशूट करती दिख रही थीं।
सारा अली खान इन दिनों अपनी अकपमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन शूटिंग के बीच में से कुछ वक्त निकालकर सारा वैकेशन पर निकल गई हैं।