भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने ओडिशा की कला को हरी झंडी दिखाई
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 26 दिसंबर को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी को हरी झंडी दिखाई, जिसमें बाहरी लोगों ने ओडिशा की समृद्ध कला और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया। ओडिशा की संस्कृति, नृत्य रूपों और पुरातात्विक स्थलों की झलक देने के लिए ट्रेन के डिब्बों को सुंदर रंगों से रंगा गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने ओड़िया भाषा में टिकट व्यवस्था का भी शुभारंभ किया। अब से ओडिशा में हिदी, अंग्रेजी के साथ ओड़िया भाषा में भी गैर आरक्षित रेलवे टिकट राज्य के 317 रेलवे स्टेशनों में मिलेगा।
इस अवसर पर भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता ,पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक ,राज्यसभा सांसद डॉ. रघुनाथ महापात्र समित अनेक लोग उपस्थित थे केंद्रीय मंत्री प्रधान ने नयागड़ टाउन-महिपुर रेलवे लाइन का लोकार्पण करने समेत पैसेंजर ट्रेन का महिपुर तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।