Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मण मेला मैदान में एक आश्रय गृह में औचक निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने कैदियों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा भी की सीएम योगी ने उनकी शिकायतों को भी सुना और उनके साथ बातचीत भी की मुख्यमंत्री  ने अधिकारियों को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश देते हुए कहा कि महिला एवं पुरुष शौचालयों की अलग-अलग व्यवस्था की जाए।

रैन बसेरों में पर्याप्त बेड, कम्बल, चादर तथा गर्म पानी इत्यादि उपलब्ध हों। चादरों को नियमित रूप से बदला जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में उचित स्थान पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को जरूरतमन्दों को कम्बल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए 19 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री  आशुतोष टण्डन, जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, एसएसपी कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button