राहुल गांधी रायपुर पहुंचे ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का किया उद्घाटन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं वहीं,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ के दो दिन के दौरे पर जाएंगी. दो दिन तक प्रदेश पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी.साथ ही आपको बता दे की 28 दिसंबर यानि कल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के स्थापना दिवस पर असम में रैली करेंगे.
राहुल गांधी की रैली ऐसे वक्त में प्रस्तावित है, जब पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है.इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की आत्महत्या, अर्थव्यवस्था की सेहत, बेरोजगारी के बारे में आपको सब पता है। आदिवासी और पिछड़ों को शामिल किए रबिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं सुधारी जा सकती है। हमें सभी को जोड़कर चलना होगा।
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनी जा रही है। बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई को भाई से लड़ाकर विकास नहीं हो सकता