जन्मदिन पर एक बार फिर मामा बने सलमान खान अपनी भतीजी से मिलने अस्पताल पहुंचे
जन्मदिन पर एक बार फिर मामा बने सलमान खान अपनी भतीजी से मिलने अस्पताल पहुंचे बता दे आयुष और अर्पिता को 27 दिसंबर को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला खान परिवार का सेलिब्रेशन मूड दोगुना हो गया क्योंकि 27 दिसंबर को सलमान का जन्मदिन भी था और परिवार में एक सदस्य भी हो गया अब शामिल वही नए सदस्य से मिलने के लिए अर्पिता के परिवार के सदस्य और दोस्त अस्पताल पहुंचे
वही बता दे की कपल ने बच्ची का नाम आयत रखा है रात में सलमान खान अस्पताल पहुंचे और ट्विटर पर भी अपनी खुशी जाहिर की ये जानने के बाद जानकर भाईजान के फैंस भी बहुत खुश हुए है गौरतलब है कि अर्पिता अस्पताल में सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए इस बेटी को जन्म दिया और भाईजान के 54वें जन्मदिन को जीवन भर के लिए यादगार बना दिया है बता दे कि सलमान का पूरा परिवार उन्हें जान से ज्यादा चाहता है और खासकर सलमान खान के तो वह बेहद करीब हैं। अब अगर कहा जाये तो सलमान को अपने 54वें जन्मदिन पर शानदार तोहफा मिला है .