Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबर
वाराणसी में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे सीएम योगी जिला अस्पताल का जाना हाल
वाराणसी में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे सीएम योगी जिला अस्पताल का जाना हाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के नए विंग निर्माण स्थल का दौरा किया उन्होंने सबसे पहले 50 बेड के निर्माणाधीन महिला विंग को देखा। यहाँ मौजूद निर्माण निगम के अधिकारियों से पूछा कि कार्य कब तक पूरा करेंगे।
मार्च तक पूरा करने की बात पर कहा कि डेढ़ साल में पूरा नहीं किया मार्च तक कैसे करेंगे? इसके बाद अस्पताल के मुख्य भवन पहुंचे और मरीजों से बातचीत की साथ उन्होंने वह पर्ची काउंटर पर मौजूद रसूलपुर की सात साल की दीक्षा और पांच साल के अंश से पूछा कि कहां पढ़ते हो।
यहां क्या कर रहे हो। बच्चों ने कहा छुट्टी है। डीएम सर ने ठंड से छुट्टी की है। इस पर योगी ने कहा, ठीक है फिर मौज करो। यहां करीब 20 मिनट निरीक्षण किया साथ उन्होंने सड़क और फ्लाईओवर का निर्माण तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिया। कहा कि किसी भी हाल में 15 जनवरी तक कैंट के सामने बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण पूराकर आवागमन शुरू कर दें।