हेमंत सोरेन राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ,शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं होंगे CM केजरीवाल
झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जेएमएम यानि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने सहयोगी दल कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए अब है तैयार आज जेएमएम नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हेमंत सोरेन झारखंड के 11वे मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। सोरेन झारखंड के शपथ ग्रहण समारोह में कई दलों के नेता शामिल होंगे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, राहुल गांधी समेत 30 नेताओं ने कार्यक्रम में आने की सहमति व्यक्त की है।
हेमंत सोरेन साथ झामुमो के प्रो. स्टीफन मरांडी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि, उनको शिवसेना की ओर से न्योता भेजा गया था.करीब पांच हजार वीवीआईपी के अलावा आम लोगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. समारोह में हिस्सा लेने वालों के लिए पास में व्यवस्था की गई है. संभावित भीड़ को देखते हुए शहर के ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है