Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबर

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा विश्वविद्यालयों को राजनीति का केंद्र ’न बनाएं, मोदी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी

मानव संसाधन विकास मंत्री का बड़ा बयान कहा विश्वविद्यालयों को राजनीति का केंद्र ’न बनाएं, मोदी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी बतादे की मंत्री ने CAA के विरोध के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल सुप्रीमो 2005 में जब एक सांसद थीं तब उन्होंने राज्य में घुसपैठ का विरोध किया था वही उन्होंने बोला की राजनीतिक केंद्रों में तब्दील हो रहे शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.

 

इसी को लेकर कोलकाता में प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। सम्मेलन में उन्होंने सीएए के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके बाद उन्होंने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन कॉलेजों और विश्र्वविद्यालयों को इससे दूर रखा जाना चाहिए, क्योंकि कई छात्र दूर-दूर से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.

Related Articles

Back to top button