बरेली नगर पंचायत बिशारतगंज में एक बार फिर रेलबे की लापरवाही
बरेली से जहा जिला बरेली नगर पंचायत बिशारतगंज में एक बार फिर रेलबे की लापरवाही देखने को मिली सूचना मिलते ही पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार साहू तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश साहू ,राजीब मुकेश साहू जयदीप हरिबाबू घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
उसके उपरांत मालगाड़ी के लोको पायलट से दुर्घटना के विषय में विस्तार से बातचीत की तो पाया दुर्घटना का कारण रेलवे के द्वारा दिए विद्युत लाइन कार्य जो आंख मूंदकर निजी हाथों में सौंप दिया है यह निजी कर्मचारियों की लापरवाही का फल है घटनास्थल पर पहुंचे मामले की गहरायी को जाना और आलाअधिकारियों से भी वार्ता की तो पाया पांच नंबर पटरी पर ठेकेदारों की लेवर ने एक पोल पटरी के ऊपर ही डाल दिया.
जिसके कारण मालगाड़ी पोल से टकराकर असंतुलित हो गयी चार पाहिये पटरी से पूरी तरह उतर गये वही बता दे की क्रेन को मुरादाबाद मण्डल से मंगाया गया घटना से जान का कोई नुकसान नही हुआ है लेकिन सोचने वाली बात ये है की अगर ट्रेन की गति तेज़ होती तो यह घटना एक बड़ा रूप ले सकती थी.