Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर
बिपिन रावत हुए रिटायर वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बिपिन रावत हुए रिटायर वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि व गार्ड ऑफ ऑनर हुआ प्राप्त बतादे जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं। उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
जनरल मनोज ने नए सेना प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। वह देश के 28 वें सेना प्रमुख हैं। उन्होंने जनरल बिपिन रावत की जगह ली। वही जनरल बिपिन रावत कल यानी एक जनवरी से CDS के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे
जनरल बिपिन रावत ने अपने विदाई संदेश में जवानों और देशवासियों को नए साल की बधाई दी उन्होंने बतौर सेना के सभी विभागों से मिले सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सेना बेहतर तरीके से तैयार है।