रामदास अठावले ने कहा शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी 3-पहिया ऑटो-रिक्शा की तरह
रामदास अठावले का बड़ा बयान आया सामने कहा शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी 3-पहिया ऑटो-रिक्शा की तरह है लंबे समय तक नहीं रहेगी बतादे रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली कांग्रसे-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन की सरकार पर तंज कसा है।
गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन पहियों वाली सरकार कब तक चलेगी इसका कोई भरोसा नहीं है साथ ही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए साथ आई है, मगर मुझे नहीं लगता कि तीन पहियों वाली सरकार ज्यादा दिनों तक चलेगी। मुझे लगता है कि चार पहिए की जरूरत थी।
गौरतलब है कि रामदास अठावले ने महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आने के बाद लगतार बीजेपी के साथ शिवसेना को सरकार बनाने के लिए कहा था। मगर मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में तना-तनी के कारण महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार नहीं बन पाई और बाद में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार का गठन कर लिया।