Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर
दिल्ली के पीरगढ़ी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के पीरगढ़ी में फैक्ट्री में लगी आग के बाद ब्लास्ट दमकल कर्मी समेत कई लोग फंसे आपको बतादे आज एक बार फिर से दिल्ली के पीरागढ़ी में एक कारखाने में भीषण आग लग गई यह आग सुबह करीब 4 बजे लगी. इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. बचाव कार्य के दौरान एक विस्फोट हुआ जिसके बाद कारखाने की इमारत ढह गई। इमारत में अभी भी दमकल कर्मियों सहित कई लोग फंसे हुए हैं।
बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लगभग 35 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है. सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी.