Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशव्यापार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 5 DRDO यंग साइंटिस्ट लैब्स को किया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 5 DRDO यंग साइंटिस्ट लैब्स को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने युवा वैज्ञानिकों को भी संबोधित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में पांच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया।

सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा की मैं संतुष्ट हूं कि उन्नत प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में 5 लैब स्थापित करने के सुझाव पर ईमानदारी से काम किया गया और आज ऐसे पांच संस्थान बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई में 5 ऐसे संस्थान शुरू हो रहे हैं।

पीएम ने कहा की युवा वैज्ञानिक साथियों मैं ये भी कहूंगा कि ये लैब्स, सिर्फ टेक्नॉलजी को टेस्ट नहीं करेंगी बल्कि ये आपके पेशेंस को भी टेस्ट करने वाली हैं। आपको हमेशा ये ध्यान रखना होगा कि आपके प्रयास और निरंतर अभ्यास ही हमें सफलता के रास्ते पर ले जाएंगे। आज का ये कार्यक्रम तो एक शुरुआत है। आपके सामने सिर्फ अगला एक साल नहीं, अगला एक दशक है.

Related Articles

Back to top button