पीएम मोदी ने कहा की नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगाओ
पीएम मोदी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलती बल्कि शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकालती है आपको बता दे की प्रधानमंत्री कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर हैं जहा उन्होंने सिद्धगंगा मठ को संबोधित किया और बोले की कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते हैं.
इसके बजाय वे शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं। पीएम आगे कहते है की पाकिस्तान ने हिंदुओं, सिखों, जैन और ईसाई पर अत्याचार किया लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोल रहे है इसके बजाय वे इन शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं।
साथ ही सिद्धगंगा मठ में बोलते हुए PM मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि आज जरूरत है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की गतिविधियों का पर्दाफाश करने की। अगर आपको आंदोलन करना है, तो पिछले 70 वर्षों के पाकिस्तान के कार्यों के खिलाफ आवाज उठाइए।