जोधपुर में पाकिस्तानी शरणार्थियों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA के पक्ष में राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों से मुलाकात की इस दौरान अमित शाह ने शरणार्थियों को सुरक्षा का भरोसा भी दिया.वही बतादे की जनसभा में अमित शाह ने राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला है.
अमित शाह ने ऐलान किया कि जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लें लेकिन बीजेपी इस कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने कानून पढ़ा है तो वह बहस कर सकते हैं और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं आपको इटली भाषा में इसका ट्रांसलेशन भेजने के लिए भी तैयार हूं.
वही अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बीएसपी, केजरीवाल एंड कंपनी सभी इस कानून का विरोध कर रहे हैं, इन सभी को मैं चुनौती देता हूं कि वो साबित करें इससे किसी अल्पसंख्यक को नुकसान होगा. आगे कहते है है की धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए था, कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर बंटवारा किया. पाकिस्तान, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक तेजी से घट रहे हैं शरणार्थियों की किसी ने भी चिंता नहीं की.