एनसीपी नेता नवाब मलिक सावरकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर भड़के
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा सावरकर और गोडसे के बीच शारीरिक संबंधों को लेकर छपे लेख पर अपनी आपत्ति जताई है. नवाब मलिक शरद पवार की पार्टी एनसीपी से आते हैं, जिसने कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है, की मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस ने जानबूझकर ऐसा किया है. कांग्रेस सेवा दल ने अलग अलग नेताओं को लेकर पुस्तिका निकाली है जिसमें वीर सावरकर पर भी पुस्तक निकाली गई है. लेकिन जिस तरह से आपत्तिजनक लेख लिखा गया है मुझे लगता है, यह उचित नहीं है.
साथ ही उन्होंने कहा है, “वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, वैचारिक लड़ाई हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत लांछन लगा देने और वो भी ऐसे समय में जब व्यक्ति जीवित नहीं है, ये ठीक नहीं है. हम विनती करते हैं कांग्रेस से कि वो पुस्तक को वापस ले और जिस लेखक ने उसे लिखा है उससे वो बात करे. इस तरह की चीज़ें आगे न हों वो यह सुनिश्चित करें.”