बरेली के नगर पंचायत बिशारतगंज में एक सरकारी राशन की दुकान दार कोटेदार ने एक दिव्यांग से अभद्रता की
बरेली के नगर पंचायत बिशारतगंज में एक सरकारी राशन की दुकान दार कोटेदार ने एक दिव्यांग से किया अभद्रता दिव्यांग अजय पाल का आरोप है की कोटेदार उसे सरकारी राशन नहीं देता है और जब भी वह राशन लेने कोटेदार राशिद हुसैन के दुकान पर जाता है तो उसे उसके राशन कार्ड ना बनने और पात्रता सूची मैं ना होने को लेकर बवाल हो जाता है.
क्योंकि कोटेदार अपने अधिकारियों से मिलकर उसका नाम पात्रता सूची से हटा दिए हैं दिव्यांग अजय पाल को काफी परेशानियों से गुजारना पड़ता है कोटेदार उनके हिस्से का सरकारी राशन का कालाबाजारी कर देता है और उन्हें राशन कार्ड फीडिंग का बहाना बताकर उनसे अभद्रता करते हुए काफी कहने सुनने के बाद कुछ राशन देता है वही उससे अधिक पैसा भी लेता है अब सवाल ये है की जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार दिव्यांग को लेकर तरह-तरह की स्कीमें चला रही हैं यह सरकारी राशन की स्कीम भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है.
जिसके तहत वितरण के कई बार नए नियम भी लगाए जा चुके हैं फिर भी कोटेदार अपने उच्च अधिकारियों से मिलीभगत करके कालाबाजारी करने से बाज नहीं आते हैं जबकि दिव्यांग अजय पाल अपने बीवी बच्चों का पालन किसी तरह से करता है अगर उसे सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ मिलता रहे तो उसे जीवन यापन करने में कठिनाई नहीं होती है इसको लेकर आज कोटेदार ने उससे फिर अभद्रता की आए दिन ग्रामीणों की भी शिकायत रहती है कि यह सरकारी दुकान का मालिक कोटेदार राशिद हुसैन कई ग्रामीण जो गरीब हैं उनका राशन कालाबाजारी कर देता है और उन्हें लौटा देता है जब दिव्यांग अजय पाल ने आज 112 नंबर पर कॉल किया पुलिस मौके पर आई दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया.