दिल्ली में गरजे अमित शाह राहुल-प्रियंका पर साधा निशाना बोले दंगों के लिए ऐसी पार्टियां ही है जिम्मेदार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इस कड़ी में आज देश के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डीडीए द्वारा बनाए जाने वाले साइकिल ट्रैक का शिलान्यास किया दिल्ली के तुगलकाबाद में किया.
इस मौके पर अपने भाषण में जेएनयू हिंसा पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘दिल्ली सरकार टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचाना चाहती है. देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए या नहीं? लेकिन केजरीवाल पुलिस को उनके खिलाफ केस चलाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को दंगों की आग में झुलसाने का पाप कांग्रेस और आप ने किया, दिल्ली की जनता आपसे इसका हिसाब मांगेगी. 4-4 दिन कर दिल्ली के अंदर दिक्कतें रहीं, दंगे हुए, इसके लिए कांग्रेस और आप जिम्मेदार है.’शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पूरे देश भर की माइनोरिटी को गुमराह किया कि देश के नागरिक नहीं रह पाओगे.