अनिल विज ने कहा की नियमों से चलती है सरकार इस बिच सीएम और गृहमंत्री के बीच बढ़ता जा रहा है विवाद

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच CID डिपार्टमेंट की रिपोर्टिंग को लेकर विवाद लगातार गहराता ही जा रहा है। सीएम ऑफिस ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर मंत्रियों के पोर्टफोलियो के सामने जो उनके विभाग लिखे है उसमें CID डिपार्टमेंट की रिपोर्टिंग बतौर अलग विभाग सीधे मुख्यमंत्री को दिखाई गई है, जबकि अनिल विज के नाम के सामने सिर्फ गृह विभाग लिखा गया है।
हालांकि अनिल विज का दावा है कि CID हरियाणा पुलिस का ही हिस्सा है। नियम के मुताबिक हरियाणा पुलिस की पूरी रिपोर्टिंग गृह मंत्रालय के पास ही होनी चाहिए। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास CID है या नहीं इसको लेकर विवाद बना हुआ है। एक तरफ सरकारी वेबसाइट पर CID मुख्यमंत्री के पास होना अपडेट कर दिया गया है। इस पर अनिल विज का कहना है सीएम चाहें तो वो CID विभाग गृह मंत्री से वापिस ले सकते हैं, लेकिन वो कैबिनेट बैठख और विधानसभा के पास किये बिना नहीं हो सकता। इसलिए CID अभी तक उनके पास है।