एसिड अटैक सर्वाइवर के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाएगी ‘छपाक’
मध्य प्रदेश में फ़िल्म छपाक टैक्स फ्री कर दी गयी है. सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. ये फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाधरों में रिलीज हो रही है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर बनी ये फिल्म समाज की सोच में बदलाव लाएगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने फ़िल्म छपाक को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर की ज़िंदगी और उनकी पीड़ा पर आधारित है. मेघना गुलजार की इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लीड रोड में हैं. वो एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल प्ले कर रही हैं.
सीएम कमलनाथ ने फिल्म को टैक्सी फ्री करने करने की जानकारी दी है सीएम कमलनाथ ने कहा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूं.