प्रियंका गांधी आज मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर काशी में नाव की सवारी की
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गंगा में नाव की सवारी की वही उधर बीजेपी ने प्रियंका की नाव की सवारी को लेकर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से गंगाजी आज इतनी निर्मल और स्वच्छ हो चुकी हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी को बनारस में नाव से घूमने का मौका मिल रहा है. पवित्र नदियों के साथ कांग्रेस ने जो उपेक्षा का व्यवहार किया था, उसे याद करते हुए नमामि गंगे योजना के लिए धन्यवाद करना चाहिए.
आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज वाराणसी में पंचगंगा घाट पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसायटी के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि पुलिस ने सीएए का विरोध कर रहे छात्रों से दुर्व्यवहार किया है. पुलिस ने मासूम बच्चों पर गलत धाराएं लगाई हैं.प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित बच्चे यूनिवर्सिटी के छात्र हैं न कि दंगाई हैं. उन्होंने कहा कि ये छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. मुझे इन बच्चों पर गर्व है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर जाकर दर्शन पूजन किए और उसके बाद वहां से एयरपोर्ट रवाना हो गईं.