बरेली के नगर पंचायत बिशारतगंज में खाते से पैसे निकाल जाने का सनसनीखेज मामला आया सामने
बरेली जहा खाते से पैसे निकालजाने का सनसनीखेज मामला आया सामने मामला जिला बरेली के नगर पंचायत बिशारतगंज का है जहाँ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की खाता धारक सुधा देवी निबासी ग्राम अतरछेड़ी का एक लाख पैंतीस हजार रुपये कई बार मे अपने आप ही खाते से पैसे गायब हो गए पैसे जमा करने के बाद खाताधारक सुधा देवी किताब प्रिंट करने का आग्रह करती है मगर कैशियर मधु बाला मसीन का खराब होना बताती है.
ऐसे ही ना जाने कितने ग्राहको को टाल देती है सुधा देवी लड़की की शादी के कारण पैसे निकालने बैंक जाती है तो बैंक में पैसे निकालने पर पता लगता है कि पैसे खाते में है ही नही इस पर सुधा देवी आपा खो बैठती है जब खाताधारक सुधा देवी बैंक मैनेजर p.p सिंह से इस प्रकरण का कारण पूछती है तो बैंक मैनेजर गैर जिम्मेदार तरीके से अपने हाथ खड़े कर लेता है इससे दुखी होकर बह अपने ग्राम प्रधान से मिलती है.
ग्राम प्रधान थाने में तहरीर देकर इस मामले को प्रसाशन की नजर में लाने की कोशिश करता है मगर फिर भी किसी प्रकार की कोई राहत नही मिलती है फिर उसके बाद सुधा देवी SDM को ज्ञापन सौपकर धरना प्रदर्शन का ऐलान करती है और आज अपने पूरे परिबार के साथ और गाँव के लोगो के साथ धरने पर बैठ गयी है और कहा जब तक हमारे पैसे का पता नही चलेगा तब तक बैंक नही खुलने देंगे अब कब तक इस तरह से मासूम लोगो पैसा गायब होता रहेगा नगर पंचायत बिशारतगंज में बैंक से पैसे गायब होने का यह कोई नया मामला नही है.