राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मठ से युवाओं को संबोधित किया
पीएम मोदी मठ में स्वामी रामकृष्ण को श्रद्धांजलि अर्पित की बतादे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मठ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है बता दे मोदी मठ में रात गुजारने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोदी रविवार को तड़के उठे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मंदिर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है।मोदी इसके बाद मंदिर की मुख्य इमारत में पहुंचे और उन्होंने रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी कोलकाता से नदी के रास्ते बेलूर पहुंचे और वहां उनका स्वागत संतों ने किया वही स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मठ से युवाओं को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी ने 21वीं सदी में युवाओं के योगदान की चर्चा करने के साथ साथ CAA की भी बात की उन्होंने कहा कि CAA पर कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से अफवाहें फैलाईं और कुछ लोग उन अफवाहों का शिकार हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि CAA सिर्फ नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता लेने का नहीं.