बस्ती जिले के विवेकानन्द इंटर कालेज दुबौलिया बाजार बस्ती में स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई
बस्ती जिले के विवेकानन्द इंटर कालेज दुबौलिया बाजार बस्ती में स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई।जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि जी जिला प्रचारक स्वयं सेवक संघ और विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक अजय सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा के माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया वही इस मौके पर कुछ बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी पर भाषण दिया कुछ लोगो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर एक बच्ची जिसका नाम स्तुती सिंह है.
उन्होँने विवेकानंद जी के जीवन का वर्णन किया हर साल स्वामी विवेकानंद की याद में होना वाला राष्ट्रीय युवा महोत्सव इस बार नवाबो के शहर लखनऊ में 12 जनवरी से लगभग 4 -5 दिन होगा और यह 23वा राष्ट्रीय युवा महोत्सव होगा अब इसमें हैरानी की बात ये है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार समेत पश्चिम बंगाल के युवा इस आयोजन के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे हैं बता दे की उत्सव में 18 प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा.देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग इसमें प्रतिभागिता कर रहे हैं
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 राज्यों के युवा इकट्ठा हो रहे हैं. राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 जनवरी से लगभग 4 -5 दिन लखनऊ में हो रहा है. उत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समापन राजपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. प्रदेश के युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्लोगन फिट यूथ फिट, इंडिया को लेकर उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार पुरस्कार की राशि में बड़ा इजाफा कर दोगुना किया गया है