महाराष्ट्र कैबिनेट में 42 मंत्रियों के मंत्रिमंडल में 41 करोड़पति,पूरा कैबिनेट ही करोड़पति
आपको बता दे की महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार का पूरा कैबिनेट ही करोड़पति है वही सरकार को दी गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के 42 मंत्रियों के मंत्रिमंडल में 41 करोड़पति हैं, लेकिन सरकार कहती है कि इसमें गलत कुछ भी नहीं है, क्योंकि जो भी कमाई है सभी ने इसकी जानकारी इलेक्शन कमीशन और इंकम टैक्स को दी है।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल में 42 मंत्रियों में से 41 करोड़पति हैं.
जिनकी औसत आय 21.95 करोड़ है सबसे अमीर नेताओं की बात करें तो कांग्रेस कोटे से राज्यमंत्री विश्वजीत कदम हैं वही महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक कहते हैं कि महाराष्ट्र में लोग कमाई के लिए कोई न कोई बिजनेस करते हैं कई लोग जो मंत्री बने हैं वो ख़ानदानी या तीन चार बार के एमएलए हैं इसके अलावा जो भी कमाई का आंकड़ा आया है वही आंकड़ा है जो मंत्रियों ने चुनाव आयोग और इंकम टैक्स को दिया है इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं हो सकता
2014 के राज्य मंत्रिमंडल की तुलना में, कुल 82% मंत्री करोड़पति हैं सर्वाधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष तीन मंत्रीयों में कांग्रेस के विश्वजीत कदम 216 करोड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार 75 करोड़ और एनसीपी के ही राजेश टोपे 53 करोड़ हैं। एकमात्र मंत्री जो करोडपति नहीं हैं, वह एनसीपी से पहली बार विधायक और मंत्री बनी अदिति हैं, जिनकी 39 लाख की ही घोषित संपत्ति है।