निर्भया की मां दोषियों को फांसी देने पर बोली मुझे मत पूछो, सरकार से पूछें
बतादे 2012 दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर तिहाड़ जेल की आपत्ति के बाद निर्भया की मां ने सरकार और सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है. निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, ‘निर्भया गैंगरेप के दोषियों के वकील फांसी में देरी करने की कोशिश कर रहे हैं या हमारा सिस्टम अंधा है और अपराधियों का समर्थन कर रहा है.आशा देवी ने आगे कहा, “मैं 7 साल से संघर्ष कर रही हूं. 22 जनवरी को उनको फांसी होगी की नहीं ये मुझे नहीं पता क्योंकि जो कानून व्यवस्था है वो दोषियों को सर्पोट करती है
बतादे की सामूहिक बलात्कार मामले में चार दोषियों को फांसी की सजा 22 जनवरी की निर्धारित तारीख पर नहीं होगी क्योंकि दया याचिका की अस्वीकृति के 14 दिन बाद ही फांसी हो सकती है, निर्भया का मां आशा देवी ने कहा कि सिस्टम फांसी में देरी करके अपराधियों का समर्थन कर रहा है।
बता दें, निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश ने क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें उसने कहा था कि उसका डेथ वारंट रद्द किया जाना चाहिए. इस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. मुकेश ने अपनी याचिका में दलील दी थी कि उसने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है, जब तक राष्ट्रपति उसे स्वीकार या खारिज नहीं करते हैं तब तक फांसी कैसे हो सकती है. इसीलिए उसका डेथ वारंट रद्द किया जाए.अभी तक राष्ट्रपति की तरफ से दोषियों की दया याचिका खारिज नहीं की गई है. इसीलिए 22 जनवरी को फांसी नहीं हो सकती है.