Main Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सीएम योगी ने कहा पिछली सरकारों की वजह से आत्महत्या को मजबूर हुए किसान

प्रगतिशील कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया लखनऊ के लोकभवन में शुक्रवार को प्रगतिशील कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उ.प्र. की धरती अत्यंत उर्वरा धरती है, हमारे पास पर्याप्त जल संसाधन हैं. लेकिन 15-20 वर्षों में शासन की उपेक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में लापरवाही के कारण आज से 3 वर्ष पहले तक ऐसी स्थिति हो गई थी, जब प्रदेश के किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए थे.

योगी ने कहा कि मैं अपने सभी प्रगतिशील किसान भाई-बहनों का अभिनंदन करता हूं जिनके परिश्रम से उत्तर प्रदेश की उर्वरा धरती पर कृषि उत्पादन आत्मनिर्भरता की ओर पुनः एक बार तेजी से बढ़ रहा है किसानों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बनाया.

उन्होंने कहा कि PMFBY, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, किसानों की आय दोगुना करने, प्रोक्योरमेंट द्वारा किसानों को उनकी फसल का डेढ़ गुना दाम देने की योजना आदि के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है सीएम योगी ने कहा, यहां पर प्राप्त होने वाले मार्गदर्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की उर्वरा धरती पर हमारे किसान भाई सोना उपजाने का काम करें. मैं एक बार पुनः यहां पधारे सभी महानुभावों का हृदय से अभिनंदन करता हूं.

Related Articles

Back to top button